Land Registration Id In Nagaland 2024

Land Registration Id In Nagaland : क्या आप नागालैंड में जमीन खरीदने की या फिर बेचने की सोच रहे हैं ? इसके लिए आपको जमीन से जुड़े किसी भी लेन-देन के लिए जमीन रजिस्ट्रेशन आईडी (पहिचान संख्या) का पता होना बहुत ही जरूरी है.

जमीन रजिस्ट्रेशन आईडी ये एक तरह का यूनिक कोड होता है, जो नागालैंड में आपकी जमीन की पहचान कराता है. इस आर्टिकल में हम आपको नागालैंड में जमीन रजिस्ट्रेशन आईडी के बारे में पूरी जानकारी देंगे और इससे सबंधित कुछ सवाल भी जानेगे .

तो चलिए इस लेख को जल्दी शुरू करते है |

नागालैंड में जमीन रजिस्ट्रेशन आईडी क्या है?

नागालैंड में जमीन रिकॉर्ड्स को पट्टा, भूलेख या सर्वे खाता नंबर के नाम से जाना जाता है. हर एक जमीन के लिए एक यूनिक आईडी होती है, जिसे जमीन रजिस्ट्रेशन आईडी कहा जाता है.

यह आईडी जमीन से जुड़ी सारी जानकारी, जैसे एरिया, लोकेशन और मालिकी का विवरण रखती है.

How To Check Land Registration Id In Nagaland

नागालैंड में आपको अपनी जमीन की रजिस्ट्रेशन आईडी चेक करने के दो तरीके हैं:

Offline Method

यदि आप ऑफलाइन नागालैंड में जमीन रिकॉर्ड्स पता करना चाहते है, तो निचे दिए गए बातो को ध्यान रखे |

Step 1: अपने नजदीकी सब-रजिस्ट्रार कार्यालय Sub-Registrar Office में जाएं.

Step 2: वहां से आवेदन फॉर्म प्राप्त करें और उसे ध्यानपूर्वक भरें.

Step 3: फॉर्म के साथ जरूरी दस्तावेज जमा करें, जैसे पहचान पत्र, पता प्रमाण, जमीन से जुड़े दस्तावेज आदि.

Step 4: अब आपको कुछ निर्धारित शुल्क का भुगतान करना होगा.

कुछ समय बाद आपको जमीन से जुड़े दस्तावेजों की प्रतिलिपि मिल जाएगी, जिसमें जमीन रजिस्ट्रेशन आईडी भी अंकित होगा.

Online Method

फिलहाल, नगालैंड में जमीन रजिस्ट्रेशन आईडी ऑनलाइन चेक करने की सुविधा उपलब्ध नहीं है. जब ऑनलाइन नगालैंड में जमीन रजिस्ट्रेशन आईडी चेक करने की सुबिधा आ जायगी तो आपको इस वेबसाइट पर बता देंगे |

 Stamp Duty and Registration Charges In Nagaland 2024

नागालैंड में जमीन खरीदते समय समय आपको दो तरह के सरकारी शुल्क देने होते हैं:

स्टांप शुल्क: यह जमीन कीमत का 8.25% होता है. ये रजिस्ट्री कराने के लिए लगता है.

पंजीकरण शुल्क: यह जमीन कीमत का एक छोटा सा प्रतिशत होता है. ये शुल्क राज्य सरकार द्वारा तय होता है.

Conclusion

दोस्तों, मुझे आशा है की अब आपको नागालैंड में जमीन खरीदते या बेचते समय जमीन रिकॉर्ड देखने में आपको कोई परेशानी नहीं होगी |

यदि आप अभी भी नगालैंड में जमीन रजिस्ट्रेशन आईडी पता नहीं कर पा रहे तो निचे दिए गए कमेंट बॉक्स में जरुर बताए | हम आपके सवाल का तुरंत ही जवाब देने की कोशिश करेंगे |

Related Article

Uttar Pradesh Bihar
Haryana Himachal Pradesh
Uttarakhand Rajasthan
Punjab Madhya Pradesh
Jharkhand Gujarat
Haryana Assam
Karnataka Telangana
Maharashtra Odisha
West Bengal Nagaland
Tamil Nadu Kerala