Assam Land Record – Check Jamabandi Online @ilrms.assam.gov.in

Assam land record प्रबंधन को सरल और पारदर्शी बनाने के लिए असम सरकार ने भूमि रिकॉर्ड ILRMS dharitri portal  लॉन्च किया है।

इस पोर्टल के माध्यम से असम के नागरिक अब अपनी जमीन की जमाबंदी, डैग नंबर, पट्टा नंबर आदि की जानकारी ऑनलाइन प्राप्त कर सकते हैं।

यह प्रक्रिया पूरी तरह से डिजिटल है और नागरिकों को सरकारी कार्यालयों के चक्कर लगाने की जरूरत नहीं है। इस लेख में हम आपको बताएंगे कि कैसे आप dharitri portal के माध्यम से अपने भूमि रिकॉर्ड्स को ऑनलाइन देख सकते हैं और अन्य महत्वपूर्ण जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।

सुविधाएंविवरण
पोर्टल का नामDharitri Assam (ILRMS)
सेवाएंभूमि रिकॉर्ड, जमाबंदी, पंजीकरण
वेबसाइटilrms.assam.gov.in
सर्चनाम, डैग नंबर, पट्टा नंबर
ऐप्सनहीं, थर्ड पार्टी ऐप्स
डाउनलोडउपलब्ध नहीं, स्क्रीनशॉट लें
उद्देश्यभूमि रिकॉर्ड की पारदर्शिता
संपर्कपोर्टल पर उपलब्ध

What Is ILRMS Dharitree Assam In Hindi

ILRMS यानी integrated land records management system असम सरकार द्वारा विकसित एक पोर्टल है जो राज्य के भूमि रिकॉर्ड्स और भू नक्शा को ऑनलाइन दिखता है । इस पोर्टल का उद्देश्य भूमि रिकॉर्ड्स को डिजिटल रूप से सुलभ और सुरक्षित बनाना है।

Dharitri Assam Land Record Online

धरित्री असम पोर्टल के माध्यम से आप अपनी भूमि का जमाबंदी रिकॉर्ड आसानी से ऑनलाइन देख सकते हैं। इसका उपयोग करने के लिए आपको बस कुछ step को follow करना होगा:

Step 1: सबसे पहले Dharitri Assam portal पर जाए |

Step 2: इसके बाद जिला, circle और अपने गाँव को सेलेक्ट करे |

Dharitri Assam Land Record Online

Step 3: अब Dag Number, Patta Number और Pattadar Name में से किसी एक को सेलेक्ट करे |

Dharitri Assam Land Record Online

Step 4: सेलेक्ट किए हुए को दर्ज करके captcha इंटर करे |

Step 5: अब circle पर क्लिक करके और see jamabandi पर क्लिक करे |

इसके बाद आप अपने जमीन की jamabandi ऑनलाइन आसानी से देख सकते है इसे स्क्रीनशोर्ट ले ले क्योंकि download करने का कोई आप्शन नहीं है सिर्फ आप देख सकते है |

Dharitri Assam Land Record Online

Land Record Search By Name Assam

अगर आपको असम राज्य में अपने नाम से सर्च करके अपने जमीन से जुडी जानकारी देखना है तो निचे दिए गए स्टेप को फॉलो करे |

Step 1: सबसे पहले Dharitri Assam portal पर जाए |

Step 2: इसके बाद जिला, circle और अपने गाँव को सेलेक्ट करे |

Step 3: अब Pattadar Name को सेलेक्ट करे |

Step 4: इसके बाद captcha इंटर करे |

Step 5: अब circle पर क्लिक करके और see jamabandiपर क्लिक करे |

इसके बाद आप अपने नाम से जमीन की jamabandi ऑनलाइन आसानी से देख सकते है इसे स्क्रीनशोर्ट ले ले क्योंकि download करने का कोई आप्शन नहीं है सिर्फ आप देख सकते है |

Online Jamabandi Assam

यदि आप अपने जमीन की jamabandi ऑनलाइन देखना चाहते है तो हमने पहले ही ऊपर इसको विस्तार से बता दिया है |

इसके लिए आप सबसे पहले असम राज्य के सरकारी वेबसाइट ilrms.assam.gov.in पर जाए और आवश्यक जानकारी भरके अपने जमीन का डिटेल्स ऑनलाइन आसानी से देख सकते है |

Assam Land Record Manual PDF  

असम राज्य सरकार द्वारा जारी किया गया एक दस्तावेज़ है, जिसमें भूमि रिकॉर्ड प्रबंधन से संबंधित सभी महत्वपूर्ण जानकारी और नियमों का विवरण होता है। यह मैनुअल पीडीएफ फाइल असम राज्य की भूमि व्यवस्था, पंजीकरण प्रक्रियाओं, और भूमि से जुड़े विभिन्न कानूनों को समझने में मदद करती है।

इस मैनुअल में निम्नलिखित जानकारी शामिल होती है:

  • भूमि अभिलेख कैसे तैयार किए जाते हैं।
  • भूमि का पंजीकरण और हस्तांतरण की प्रक्रिया।
  • जमाबंदी, पत्ता नंबर, और डैग नंबर की जानकारी।
  • भूमि रिकॉर्ड से संबंधित अन्य कानूनी नियम और प्रक्रियाएं।

यह पीडीएफ सरकारी पोर्टल landrevenue.assam.gov.in से डाउनलोड किया जा सकता है। इसके लिए निचे दिये गए step को follow करे |

Step 1: सबसे पहले land revenue Assam portal पर जाए |

Assam Land Record Manual PDF  

Step 2: इसके बाद Assam land record manual pdf में डाउनलोड करने के लिए डाउनलोड पर क्लिक करे |

Assam Land Record Manual PDF  

Assam Land Record Download

यदि आप अपने जमीन का land record डाउनलोड या प्रिंट करना चाहते है तो नहीं कर सकते है इसके लिए कोई आप्शन नहीं लेकिन आप screenshort अपने फ़ोन में लेकर उसे सेव कर सकते है |

Assam Land Record App

असम राज्य के सरकार ने land record देखने के लिए विशेष रूप से कोई सरकारी वेबसाइट अभी नहीं बनाया है लेकिन आप google playstore से third party app को अपने फ़ोन में डाउनलोड कर सकते है |

इसके लिए निचे दिए गए step को follow करे |

Step 1: सबसे पहले Assam land record app लिखकर सर्च करे |

Assam Land Record App

Step 2: अब उस google playstore को ओपन करके इनस्टॉल पर क्लिक करके डाउनलोड कर ले |

Assam Land Record App

Step 3: इसके बाद app को open करे |

Assam Land Record App

Step 4: अब Dharitri land record पर क्लिक करे |

Assam Land Record App

Step 5: अब अपना जिला, circle और गाँव को सेलेक्ट करे |

Assam Land Record App

Step 6: अब Dag Number, Patta Number और Pattadar Name में से किसी एक को सेलेक्ट करे |

Assam Land Record App

Step 7: सेलेक्ट किए हुए को दर्ज करके captcha इंटर करे |

Step 8: अब circle पर क्लिक करके और see jamabandi पर क्लिक करे |

इसके बाद आप अपने जमीन की jamabandi अपने फ़ोन में ऑनलाइन आसानी से देख सकते है |

Assam Land Records Portal

LRMS (Integrated Land Records Management System) असम सरकार का भूमि प्रबंधन पोर्टल है, जिसका उद्देश्य भूमि रिकॉर्ड की पारदर्शिता और आसान बनाना है।

Contact Us

यदि आपको land record से सबंधित कोई भी समस्या आती है तो वेबसाइट पर दिए गए contact नंबर या ईमेल के माध्यम से आप अपनी समस्या बता सकते है |

Contact Us

FAQs

असम में जमाबंदी कैसे खोजें?

असम में जमाबंदी खोजने के लिए धरित्री पोर्टल पर जाएं, आवश्यक विवरण दर्ज करें और see jamabandi पर क्लिक करें।

असम में डैग नंबर कैसे पता करें?

डैग नंबर को जानने के लिए आप पोर्टल पर जाकर जिला, सर्कल और गाँव चुनें और संबंधित जानकारी देखें।

धरित्री असम क्या है?

धरित्री असम सरकार का एक पोर्टल है जो भूमि रिकॉर्ड्स के डिजिटल प्रबंधन के लिए इस्तेमाल होता है।

Conclusion

असम राज्य के सरकार की तरफ से land record ऑनलाइन उपलब्ध करना एक अच्छा कदम है | हम आशा करते है की आप भी अपने जमीन की जमाबंदी इस लेख को पढने के बाद आसानी से देख लेंगे |

यदि आपको इस लेख से अभी भी कोई समस्या आती है या फिर इस लेख से सबंधित कोई सवाल पूछना है तो निचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपना सवाल जरुर पूछे |

यदि आपको इस राज्य के आलावा किसी और राज्य का land record या भू नक्शा जानना है तो हमारे वेबसाइट पर जरुर आए | ऐसे ही जानकारी पाने के लिए हमारे टेलीग्राम चैनल को जरुर ज्वाइन करे | आपका इस लेख को अंत तक पढने के लिए बहुत ही धन्यवाद !

Leave a Comment